29 Mar 2024, 04:49:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

साइबर सेफ्टी के लिए SBI ने दिया नया नारा-थिंक बिफोर यू क्लिक, ग्राहकों को ऐसे किया सतर्क

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2021 12:43AM | Updated Date: Jul 21 2021 9:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए लगातार अलर्ट जारी करता रहता है, अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी ट्‌विटर के जरिये लोगों को अलर्ट किया है. इस अलर्ट के पीछे का उद्देश्य साइबर सेफ्टी है, ताकि आपसे कोई बैंक के नाम पर ठगी ना करे.

स्टेट बैंक ने ट्‌वीट किया है कि अगर आपके इनबाॅक्स में कोई ऐसा लिंक आ रहा है जिससे आप परिचित नहीं हैं, तो उसे क्लिक ना करें. यह लिंक आपके मेहनत की कमाई को आपसे छीन सकता है. सावधान रहें और ने से पहले विचार करें.

बैंक ने सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए ट्‌वीट किया है कि इस तरह के फिशिंग लिंक आपको लालच देकर फंसाने की कोशिश करते हैं, इसलिए बेहतर यह होगा कि आप ऐसे लिंक पर ने से पहले विचार कर लें.

गौरतलब है कि देश में साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गये हैं और ऐसे फिशिंग लिंक, एसएमएस, फोन काॅल्स आदि के जरिये ठगी की जा रही है. कई बड़े नाम ठगी का शिकार हो चुके हैं. इसलिए एसबीआई ने थिंक बिफोर यू क्लिक का नारा दिया है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »