29 Mar 2024, 18:49:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कोरोना काल में एविएशन सेक्टर हुआ प्रभावित, लेकिन अब फिर ऊंचाई की ओर अग्रसर : मंत्री हरदीप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 6 2021 5:51PM | Updated Date: Jan 6 2021 5:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोविड काल में एविएशन सेक्टर प्रभावित हुआ है, लेकिन इस सेक्टर में हम फिर से ऊंचाई की ओर अग्रसर हैं।  नागरिक उड्डयन पुरी आज मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय विमान तल पर अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल हब के लोकार्पण पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। उन्होंने कार्यक्रम को आॅनलाइन संबोधित करते हुये कहा कि कोविड महामारी के कारण लगे लॉकडाउन खुलने के बाद 25 मई 2020 को 30500 यात्रियों के साथ घरेलु उड़ानों को शुरू किया गया था। तीन जनवरी 2021 तक घरेलु यात्रियों की संख्या बढ़कर 2 लाख 70 हजार तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि जल्द ही कोविड के पहले वाली स्थिति को हम छू लेंगे।    
 
पुरी ने एयर कार्गो संचालन के बारे में बताते हुए कहा कि नवंबर 2020 के अंत तक एयर कार्गो मूमेंट नवंबर 2019 के स्तर तक पहुँच चुका है। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत के पास डेडिकेटेड फ्राइटर एयरक्राफ्ट की संख्या 6 से बढ़कर 20 हो गयी है। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान एविएशन सेक्टर की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान सरकार ने 150  विमानों को पैसेंजर से कार्गो के लिए स्वीकृति दी, जिस पर कृषि और मेडिकल उत्पादों को विशेष रूप से भेजा गया। 
 
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान केन्द्र सरकार ने लाइफ लाइन उड़ान योजना चलाई, जिसमें लगभग 1930 टन मेडिकल कार्गो देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाया गया।  इसी दौरान कृषि उड़ान के तहत पेरिशेबल कार्गो को भी देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया गया। देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी कार्गो ऑपरेशन में वृद्धि दर्ज की गयी। अमृतसर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो में 78  प्रतिशत, श्रीनगर एयर कार्गो में 370 प्रतिशत तथा सूरत में एयर कार्गो मूमेंट में 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »