19 Apr 2024, 12:12:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रेलवे ने यात्रियों को दिया नए साल का तोहफा - 4 जनवरी से चलेगी पैसेंजर ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 30 2020 1:27PM | Updated Date: Dec 30 2020 1:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

छपरा। नये साल में रेलवे ने यात्रियों को नयी सौगात दी है। छपरा जंक्शन से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन चार जनवरी से होने लगेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से 05105 - 05106 छपरा - नौतनवा - छपरा 04 जनवरी से (रविवार को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जायेगी । इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
05105 छपरा-नौतनवा ट्रेन प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर एकमा से 06.24 बजे, दुरौंधा से 06.40 बजे, सीवान से 07.03 बजे, मैरवा से 07.20 बजे, बनकटा से 07.30 बजे, भाटपार रानी से 07.40 बजे, भटनी से 08.03 बजे, नूनखार से 08.15 बजे, देवरिया सदर से 08.30 बजे, गोरखपुर से 10.05 बजे, पीपीगंज से 10.41 बजे, आनन्दनगर से 11.15 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 11.53 बजे छूटकर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी।
 
वापसी यात्रा में 05106 नौतनवा-छपरा 04 जनवरी से (रविवार को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को नौतनवा से 15.00 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मीपुर से 15.21 बजे, आनन्दनगर से 15.50 बजे, पीपीगंज से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, गोरखपुर कैण्ट से 17.35 बजे, कुसुम्ही से 17.48 बजे, सरदारनगर से 17.59 बजे, चौरीचौरा से 18.08 बजे, गौरीबाजार से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 18.37 बजे, नूनखार से 18.53 बजे, भटनी से 19.08 बजे, भाटपार रानी से 19.24 बजे, बनकटा से 19.34 बजे, मैरवा से 19.41 बजे, सीवान से 20.05 बजे, दुरौंधा से 20.23 बजे, चैनवा से 20.33 बजे तथा एकमा से 20.43 बजे छूटकर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी। इसकी संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »