18 Apr 2024, 18:53:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

त्योहार के दौरान विशेष ट्रेनों के 240 फेरों का परिचालन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2020 12:52PM | Updated Date: Oct 16 2020 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। आगामी दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के दौरान पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन हेतु विभिन्न गंतव्यों के लिए आठ जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों की 240 सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने यहां शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न गंतव्यों के लिए आठ जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी। विशेष ट्रेनों में से छह जोड़ी ट्रेनें मुंबई से और एक जोड़ी इंदौर से चलेंगी, जबकि एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन पश्चिम रेलवे से गुजÞरते हुए वसई रोड, सूरत, वडोदरा और रतलाम स्टेशनों पर रुकेगी।
 
ट्रेन सं. 02989/02990 दादर - अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (त्रि- साप्ताहिक ) 36 फेरे : ट्रेन सं. 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन दादर से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को 14.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.15 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अजमेर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.40 बजे दादर पहुँचेगी।
 
यह ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, नडियाड, अहमदाबाद, महेसाणा, ऊंझा, पालनपुर, आबू रोड,पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जं., सोजत रोड एवं ब्यावर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी कक टियर, एसी ककक टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।
 
ट्रेन सं. 09707/09708 बांद्रा टर्मिनस-गंगानगर विशेष ट्रेन (प्रतिदिन) 84 फेरे: ट्रेन सं. 09707 बांद्रा टर्मिनस- गंगानगर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 20.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.30 बजे गंगानगर पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन गंगानगर से 21.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।
 
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, डहानु रोड, वापी, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, कलोल, महेसाणा जं., ऊंझा, सिद्धपुर, छापी, पालनपुर, आबू रोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, जवाई बांध, फालना, रानी, सोमेसर, मारवाड़ जं., सोजत रोड, ब्­यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गोविंदगढ़ मालिकपुर,रिंगस जं., सीकर जं., लक्ष्मणगढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चुरू, सादुलपुर जं., तहसील भद्रा, नोहर, इलेनाबाद, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जं. एवं सादुलशहर स्टेशनों पर ठहरेगी।
 
इस ट्रेन में एसी कक टियर, एसी ककक टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे। ट्रेन सं. 04182/04181 बांद्रा टर्मिनस-झांसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन (12 फेरे) : ट्रेन सं. 04182 बांद्रा टर्मिनस-झांसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 01.40 बजे झांसी पहुँचेगी। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलेगी।
 
इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04181 झांसी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को झांसी से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, चचौरा बंगी, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा तथा दतिया स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »