20 Apr 2024, 09:43:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का भाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 10 2020 12:02PM | Updated Date: Sep 10 2020 12:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 8 से 9 पैसे की कमी आई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में 10 से 12 पैसे की कमी आई है। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं।
 
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 81.99 रुपये, 88.64 रुपये, 83.49 रुपये और 84.96 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं। जबकि इन शहरों में डीजल की कीमतें क्रमशः 73.05 रुपये, 79.57 रुपये, 76.55 रुपये और प्रति लीटर 78.38 रुपये हैं। नोएडा में पेट्रोल 82.29 रुपये, चंडीगढ़ में 78.81 रुपये, लखनऊ में 82.29 रुपये, पटना में 84.66 रुपये और रांची में 81.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि नोएडा में डीजल 73.36 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 72.71 रुपये, लखनऊ में 73.26 रुपये, पटना में 78.29 रुपये और रांची में डीजल 77.25 रुपये प्रति लीटर है।
 
बीते जुलाई की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने केवल डीजल के दाम बढ़ाए थे। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। इस वजह से डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। अब 3 सितंबर से डीजल तीन बार में 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। अगस्त महीने में 13 दिनों के लिए पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए थे। पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने के मध्य अगस्त से बढ़नी शुरू हुई जो 1 सितंबर तक जारी रही। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें, तो पिछले 13 दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.65 पैसे प्रति लीटर थी, लेकिन पेट्रोल की कीमत छह के लिए नहीं बढ़ी थी दिन।
 
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। आप पेट्रोल और डीजल की दैनिक दर को एसएमएस से भी जान सकते हैं (डीजल पेट्रोल की कीमत की दैनिक जांच कैसे करें)। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 पर आरएसपी भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9223112222 पर सूचना भेज सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice पर लिखकर और इसे 9222201122 नंबर पर भेजकर इसकी कीमत जान सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »