20 Apr 2024, 00:52:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

SBI ATM से पैसे निकालने के नियमों में हुआ बदलाव, जानें अब कितने...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2020 12:40AM | Updated Date: Aug 18 2020 12:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में एटीएम से पैसा निकालने के नियमों में बदलाव किया है। SBI मेट्रो शहरों में अपने नियमित बचत खाताधारकों को एटीएम से एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है। मुफ्त ट्रांजेक्शन की लिमिट पार करने पर ग्राहकों से प्रत्येक लेनदेन पर चार्ज लिया जाता है।

कितने ट्रांजेक्शन रहते हैं फ्री : SBI एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है। इनमें 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से कर सकते हैं। खाते में बैलेंस न होने की स्थिति में अगर ट्रांजेक्शन फेल हो जाती है, तो SBI खाताधारकों से 20 रुपए शुल्क के साथ जीएसटी वसूलेगा।

PNB बैंक : PNB एक महीने में अपने बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है। इनमें 5 पंजाब नेशनल बैंक ATM और किसी अन्य बैंक के 3 ATM से मुफ्त लेनदेन शामिल है। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त ATM लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के ATM से कर सकते हैं। इसके बाद मेट्रो सिटी वालों को प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपए का शुल्क लिया जाता है।

HDFC बैंक : HDFC बैंक एक महीने में अपने बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है। इनमें 5 HDFC बैंक ATM और किसी अन्य बैंक के 3 ATM से मुफ्त लेनदेन शामिल हैं। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त ATM लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के ATM से कर सकते हैं। इसके बाद मेट्रो सिटीज में प्रति ट्रांजेक्शन 20 और गैर-मेट्रो शहरों में 8.50 रुपए का शुल्क लिया जाता है।

ICICI बैंक : ICICI बैंक 1 महीने में अपने बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है। इनमें 5 ICICI बैंक एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 ATM से मुफ्त लेनदेन शामिल है। गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त ATM लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के ATM से कर सकते हैं। इसके बाद मेट्रो सिटीज में प्रति ट्रांजेक्शन 20 और गैर-मेट्रो शहरों में 8.50 रुपए का शुल्क लिया जाता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »