18 Apr 2024, 17:25:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बिजली के लंबे बिल से हो गए हैं परेशान, तो आजमाएं ये उपाय, कम आएगा बिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2020 12:05AM | Updated Date: Jul 26 2020 12:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बहुत से काम धंधे अभी भी कोरोना के कहर के कारण बंद है और लोगों के खर्चे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में यदि आप अपने बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिस से बिजली के बिल में कटौती की जा सकती है।

पुराने बल्ब की जगह यूज करें एलईडी लाइट्स : पुराने सामान्य बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कीजिए। हालांकि ये बल्ब कुछ महंगे जरूर होते हैं लेकिन इनसे बिजली की खपत भी काफी कम होती है और बिजली का बिल कम आता है।

प्लंबिंग : घर की कोई पानी की पाइप लीक कर रही है या फट गई है तो उसे ठीक करा लें। क्योकिं बार बार टंकी भरने के लिए वॉटर मोटर चलाना पड़ता है, जिससे बिल बहुत तेजी से बढ़ता है।

एयर कंडिशनर को सही टेम्प्रेचर पर रखें : एयर कंडीशनर की तापमान की सेटिंग को भी सही रखें। इसके अलावा ऑटोमेटिक सेटिंग के जरिए ये सेट कर दें कि एक सेट टेम्प्रेचर पर जाते ही ऐसी खुद बंद हो जाए इस से आपकी बिजली के बिल में कटौती होगी।

सोलर ऊर्जा : इन दिनों सोलर ऊर्जा काफी चलन में है। हालांकि शुरुआत में इसमें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन उसके बाद बिजली का बिल लगभग आधा हो जाता है।

यूज करने के बाद स्विच बंद कर दें : बिना वजह बिजली खर्च न करें। अगर आप एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहे हों और इस कमरे में कोई बैठा न हो तो उठने के साथ ही कमरे की लाइट और पंखा बंद कर दें।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »