19 Apr 2024, 06:47:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मई में ईपीएफ में जुड़े दो लाख 79 हजार नए अंशधारक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2020 5:11PM | Updated Date: Jul 24 2020 5:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच मौजूद वर्ष के मई माह में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की कर्मचारी भविष्य निधि- ईपीएफ योजना से दो लाख 79 हजार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बीमा योजना - ईएसआई से चार लाख 31 हजार और राष्ट्रीय पेंशन योजना- एनपीएस  से 43 हजार से अधिक अंशधारक जुड़े हैं। सरकार ने शुक्रवार को यहां मई 2020 के औपचारिक रोजगार के आंकड़े जारी किये। इन आंकड़ों के अनुसार मई 2020 में ईपीएफ योजना से कुल दो लाख 27 हजार 23 नए अंशधारक जुड़े हैं।
 
इनमें दो लाख 22 हजार 978 पुरुष और 56 हजार 40 महिलायें हैं। तीन अंशधारक अन्य की श्रेणी में हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2017 से मई 2020 तक ईपीएफ में तीन करोड 38 लाख 88 हजार 571 नए अंशधारक जोड़े जा चुके हैं। इसी माह में ईएसआई योजना में कुल चार लाख 63 हजार 179 नए अंशधारक शामिल हुए हैं। इनमें तीन लाख 96 हजार 419 पुरुष और 66 हजार 756 महिला अंशधारक हैं। योजना में कुल 13 लोग अन्य श्रेणी में शामिल हुए हैं।
 
सितंबर 2017 से मई 2020 तीन करोड़ 91 लाख 66 हजार 64 नए अंशधारक इस योजना में जोड़े गए हैं। मई 2020 में एनपीएस में कुल 43 हजार 888 नए अंशधारक शामिल हुए हैं। इनमें से केंद्र स्तर पर 3405, राज्य स्तर पर 34 हजार 695 और निजी क्षेत्र स्तर पर 5788 अंशधारक शामिल हैं। केंद्र स्तर पर 2795 पुरूष और 610 महिला, राज्य स्तर पर 23 हजार 299 पुरुष और 11 हजार 395 महिला तथा निजी क्षेत्र स्तर पर 4296 पुरुष और 1402 महिला शामिल हैं। सितंबर 2017 से मई 2020 की अवधि में कुल 20 लाख 69 हजार 538 अंशधारक एनपीएस में शामिल हुए हैं।
  
        
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »