20 Apr 2024, 08:20:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

राजकोट मंडल की दो पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 42 फेरे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2020 2:26PM | Updated Date: Jul 24 2020 2:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। पश्चिम रेलवे ने राजकोट मंडल की ओखा-गुवाहाटी तथा पोरबंदर-शालीमार के बीच 42 फेरों वाली दो और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पश्चिम रेलवे की पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी है, जिनके माध्यम से देश भर में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों, खाद्यान्नों आदि जैसी अधिकांश आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है।
 
इसी क्रम में ओखा-गुवाहाटी तथा पोरबंदर-शालीमार के बीच 42 फेरों वाली दो और पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। ओखा- गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन के 16 फेरे : ट्रेन नम्बर 00949 ओखा झ्र गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 अगस्त को सुबह 07.15 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 17.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। 
 
इसी तरह, ट्रेन नम्बर 00950 गुवाहाटी झ्र ओखा पार्सल विशेष ट्रेन 8, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 अगस्त और दो सितम्बर को गुवाहाटी से 16.00 बजे रवाना होगी और चौथे दिन 01.10 बजे ओखा पहुंचेगी । यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दयाल दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर जंक्शन, कटिहार, न्यूबोंगाईगांव और चांगसारी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
 
पोरबंदर -शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन के 26 फेरे : ट्रेन नं 00913 पोरबंदर - शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 अगस्त, 2020 को पोरबंदर से आठ बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी । इसी तरह, ट्रेन नंबर 00914 शालीमार-पोरबंदर पार्सल स्पेशल 5, 7, 9, 12, 14, 16, 21, 23, 26, 28 और 30 अगस्त और दो सितम्बर, 2020 को 22.00 बजे शालीमार से रवाना होगी और तीसरे दिन 18.25 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
 
यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ाजंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुरजंक्शन, पंसकुरा और मेकेड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »