20 Apr 2024, 16:49:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस में लगाए जायेंगे हाईब्रिड कोच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2020 3:18PM | Updated Date: Jul 16 2020 3:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल रेल गाड़ियों का नियमित संचालन बहाल होने पर ट्रेन संख्या 15076 अपडाउन टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस को हाईब्रिड कोचों से संचालित करेगा। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार कर रेल यात्रा को आरामदायक बनाने के मद्देनजर इन हाईब्रिड वातानुकूलित कोचों में ब्रशलेस डीसी मोटर चालित बेहतर गुणवत्ता वाले पंखों का इस्तेमाल किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले इन पंखों से समूचे कोच में बेहतर कूलिंग के साथ ही प्रभावशाली तरीके से हवा का प्रवाह होगा जिससे एअरकंडिशनर प्लांट के बंद हो जाने पर यह काफी देर तक कोचों को ठंडा बनाए रखेगा। यह पंखे ब्रशलेस मोटर युक्त होने के कारण लंबे समय तक कार्य करते हैं तथा इनके अनुरक्षण की कम ही आवश्यकता पड़ती है।
 
किसी रेलवे स्टेशन अथवा यात्रा मार्ग में ट्रेन के अधिक समय तक रुकने की स्थिति में बैटरी के डिस्चार्ज होने के चलते वातानुकूलित कोच अकसर गर्म हो जाया करते हैं। इस समस्या के सम्बंध में रेल यात्रियों ने भी समय-समय जानकारी देकर अवगत कराया है। जिसपर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु इन पंखों का प्रबंध किया है। रेल कोच में ब्रशलेस डीसी मोटर चालित पंखों की व्यवस्था हो जाने से अब इन समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी तथा यह कोच टनकपुर से शक्तिनगर तक की 860 किलोमीटर लंबी रेल यात्रा को आरामदायक बनाएंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »