20 Apr 2024, 15:07:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

गूगल करेगी जियो में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश, 7.7 फीसदी होगी हिस्सेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2020 3:23PM | Updated Date: Jul 15 2020 3:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में सोशल मीडिया की दिग्गज गूगल 33737 करोड़ रुपए का निवेश कर 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक अंबानी ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक में बुधवार को इसकी घोषणा की। 
 
अंबानी ने 5जी सोल्यूशन विकसित करने का ऐलान करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ। जियो,राईट इश्यू और बीपी को मिला कर कुल दो लाख 12 हजार 809 करोड रुपए की राशि जुटाई गई है।
जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला सोशल मीडिया की ही एक अन्य दिग्गज फेसबुक के साथ 22 अप्रैल को शुरु हुआ था। इसके बाद जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.24 प्रतिशत इक्विटी के लिए 12 निवेशकों के 13 निवेश प्रस्तावों से 118318.45 करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है और गूगल को मिलाकर 32.94 प्रतिशत के लिए कुल निवेश 152155.45 करोड़ रुपए हो गया।
 
फेसबुक के बाद गूगल का दूसरा सर्वाधिक राशि का निवेश है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत इक्विटी के लिए 43754 करोड़ रुपए का निवेश किया है। गूगल ने भारत में 75,000 करोड़ रुपए निवेश का ऐलान किया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से बातचीत के बाद कंपनी ने भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में 10 अरब डॉलर अर्थात 75,000 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया।
 
जियो प्लेटफार्म्स में निवेश का सिलसिला 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था। उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने इसमें निवेश किया. बाद में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईएफ और इंटेल ने भी निवेश की घोषणा की। हाल ही में क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »