20 Apr 2024, 06:49:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रेलवे को 341 पार्सल विशेष ट्रेनों से 18.70 करोड़ रु. अर्जित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2020 5:55PM | Updated Date: Jun 18 2020 5:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने 341 पार्सल विशेष ट्रेनों के परिवहन से लगभग 18.70 करोड़ रु. की आय अर्जित हुई है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने यहां बताया कि एक पार्सल विशेष ट्रेन गुरुवार को अहमदाबाद के कांकरिया से ओडिशा के खुर्दा रोड के बीच चलेगी जबकि दो पार्सल विशेष ट्रेनें कल चलाई गईं जिनमें पोरबंदर-शालीमार और ओखा-गुवाहाटी विशेष ट्रेन शामिल हैं।
 
प. रेलवे ने 23 मार्च से 16 जून तक 58,500 टन से अधिक वजन वाली वस्तुओं को 341 पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में पहुंचाया गया है जिनमें मुख्य रूप से कृषि उपज, दवायें, मछली, दूध आदि शामिल हैं। इस परिवहन से लगभग 18.70 करोड़ रु. की आय हुई है। इस अवधि के दौरान 44 मिल्क स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें लगभग 33 हजार टन और वैगनों के सौ प्रतिशत उपयोग के साथ लगभग 5.65 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
 
इसी प्रकार 23 हजार टन से अधिक भार वाली 292 कोविड -19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए चलाई गईं, जिनके द्वारा अर्जित राजस्व 11.98 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा 2378 टन के साथ पांच इंडेंटेड रेक भी चलाये गये जिनसे 1.07 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 16 जून तक लॉकडाउन अवधि के दौरान 13.27 मिलियन टन की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए मालगाड़यिों के कुल 6536 रेकों का उपयोग किया गया।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »