29 Mar 2024, 14:22:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio में निवेश का आंकड़ा 1 लाख करोड़ के पार, 7 सप्ताह में 10वीं डील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2020 10:47AM | Updated Date: Jun 14 2020 10:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Jio को दुनिया की टॉप डिजिटल कंपनियों की लिस्ट में शामिल करने की दिशा में मुकेश अंबानी तेजी से बढ़ रहे हैं। 7 सप्ताह के भीतर जियो प्लेटफॉर्म्स को 10 निवेशक मिल गए हैं। अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फर्म TPG Capital ने जियो में 4546.80 करोड़ का निवेश किया है। उसने कंपनी में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी ली है। TPG Capital के निवेश के साथ ही जियो में निवेश का आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। TPG के अलावा आज दसवें निवेशक के रूप में L Catterton ने भी 1894 करोड़ का निवेश किया है।

उसने जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी ली है। अब तक कंपनी में कुल 1,04,326 करोड़ का निवेश आ चुका है। कंपनी अब तक 22.38 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है। पिछले दिनों एक खबर आई थी जिसमें कहा गया था कि रिलायंस जियो में निवेश का आखिरी दौर गूगल या माइक्रोसॉफ्ट के साथ पूरा हो जाएगा। रिलायंस जियो को दोनों में से किसी एक को रिजेक्ट करना होगा।

गूगल या माइक्रोसॉफ्ट रिलायंस जियो में 6% हिस्सेदारी लेगी। गूगल जियो में हिस्सेदारी खरीदने को तब से तत्पर है जब से फेसबुक ने निवेश के लिए जियो से बातचीत शुरू की थी। बता दें कि सबसे पहले 43,573 करोड़ में फेसबुक ने 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला इन्वेस्टमेंट, सिल्वर लेक का दोबारा निवेश, अबुधाबी इन्वेस्टमेंट और अब टीपीजी कैपिटल ने निवेश किया है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »