19 Apr 2024, 00:40:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अमीरात एयरलाइंस ने की हजारों कर्मचारियों की छुट्टी, 600 पायलट्स भी हुए बेरोजगार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2020 10:57AM | Updated Date: Jun 10 2020 10:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन से दुनियाभर में एयर लाइन इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि दुबई की अमीरात एयरलाइंस ने अबतक की सबसे बड़ी छंटनी की है। अमीरात एयरलाइन के इस कदम से कई भारतीय पायलट्स भी बेरोजगार हो गए हैं। इससे पहले एयरलाइन ने 31 मई को 180 पायलट्स की छंटनी की थी। इसके बाद से ही कर्मचारियों को बाहर निकाले जाने का सिलसिला जारी है। अरीरात एयरलाइंस की उड़ानें मार्च से ही बंद हैं।
 
दरअसल, कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने एयरलाइन की स्थिति को लेकर हर पहलू से विचार-विमर्श किया है। आखिरकार हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि हमें अपने कुछ शानदार साथियों को गुड बाय कहना होगा।  उन्होंने कहा कि लोगों की नौकरी बचाने के लिए कंपनी हर एक संभव कदम उठा रही है. लेकिन मौजूद हालात को देखते हुए हमें छंटनी का यह मुश्किल फैसला लेना पड़ा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »