18 Apr 2024, 20:18:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एक अप्रैल से 26242 करोड़ रुपए के रिफंड जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2020 4:43PM | Updated Date: May 22 2020 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस वर्ष एक अप्रैल से 21 मई तक कुल मिलाकर 26242 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये हैं। सीबीडीटी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 1581906 करोड़ आयकरदाताओं को कुल 14632 करोड़ रुपये के रिफंड किये गये हैं। इसके साथ ही 102392 करदाताओं को 11610 करोड़ रुपये के कार्पोरेट कर रिफंड किये गये हैं। बयान में कहा गया है कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गयी घोषणाओं के बाद से रिफंड में और तेजी लायी गयी है।
 
सीबीडीटी ने गत 16 मई को समाप्त सप्ताह में 37531 आयकरदाताओं को 2050.61 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये हैं। इसी तरह से इस दौरान 2878 करदाताओं को 867.62 करोड़ रुपये के कार्पोरेट कर रिफंड किये गये हैं। 17 से लेकर 21 मई के दौरान 122764 करोड़ आयकरदाताओं को 2672.97 करोड़ रुपये के रिफंड किये गये हैं। इस दौरान 33774 कार्पोरेट करदाताओं जिसमें न्यास, एमएसएई और कई अन्य तरह के कारोबारियों को कुल मिलाकर 6714.34 रिफंड किये गये हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »