29 Mar 2024, 11:53:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका और कनाडा में अब नहीं बेचेगा बेबी पाउडर, जानें क्यों

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2020 11:50AM | Updated Date: May 20 2020 11:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। कंपनी ने उसके उत्पादों में एस्बेस्टस की मिलावट को लेकर उसके खिलाफ हजारों मुकदमे दर्ज कराए जाने के बाद यह फैसला किया है। उपभोक्ताओं ने यह दावा करते हुए कंपनी के खिलाफ 16000 से अधिक मुदकमे किए हैं कि जॉनसन्स बेबी पाउडर कैंसर होने का कारण बना है। 

जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि उपभोक्ताओं की आदतों में बड़े स्तर पर बदलाव होने और जॉन्सन्स बेबी पाउडर के सुरक्षित होने को लेकर गलत सूचनाएं फैलने के कारण उत्तर अमेरिका में उत्पाद की मांग घट रही थी। 

कंपनी ने कहा कि कंपनी को मुकदमा करने के संबंध में वकीलों की तरफ से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह कदम कोरोना महामारी के बीच उपभोक्ता उत्पादों के पुनमूर्ल्यांकन करने के कदमों का हिस्सा है। 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि वह आगामी महीनों में उत्पाद की बिक्री कम करेगा और यह हिस्सा इसके अमेरिकी उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय का 0.5 फीसदी होगा। खुदरा विक्रेता मौजूदा उत्पादों की बिक्री जारी रखेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »