29 Mar 2024, 17:16:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मथुरा रिफाइनरी में एलपीजी का उत्पादन चरम पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2020 2:27PM | Updated Date: Apr 2 2020 2:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मथुरा। लॉकडाउन के दौरान एलपीजी के घरेलू सिंलेंडरों की बढ़ती मांग को देखते हुए देश की अग्रणी ईंधन उत्पादक कंपनी इंडियन ऑयल की मथुरा रिफाइनरी ने गैस रिफलिंग का उत्पादन बढ़ा दिया है। रिफाइनरी प्रबंधन का दावा है कि पेट्रोल एवं डीजल का भी रिफाइनरी के पास पर्याप्त भंडारण है। रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार ने गुरूवार को बताया कि करोनावाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए  21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद लोग घरों मे ही बने हुए हैं जिसके चलते पैट्रोल एवं डीजल की खपत में तो कमी आई है, लेकिन घरेलू सिलेंडरों की मांग बढ़ गई है।
 
उन्होने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मथुरा रिफाइनरी ने इस बढ़ती हुई मांग को देखते हुए एलपीजी का उत्पादन बढा दिया है। वर्तमान में  एलपीजी के उत्पादन पर जहां पूर्ण ध्यान केंद्रित किया जा रहा हैं वहीं  रिफाइनरी पूर्णरूप से बीएस-6 पैट्रोल और डीजल बना रही है और रिफाइनरी के  पास इन दोनों का भी पर्याप्त भंडारण है।
 
उन्होंने बताया कि रिफाइनरी के अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना कोविड-19 महामारी की इस विषम परिस्थिति में भी अपनी जिम्मेदारियों का निरंतर निर्वहन कर रहे हैं। रिफाइनरी में कार्य 24 घंटे जारी है। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि कोविद-19 के संक्रमण की आशंका को देखते हुए रिफाइनरी अपने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकर्मियों की सेहत का भी बराबर ध्यान रख रही हैं और रोटेशन के आधार पर भी ज्यादा से ज्यादा काम करते हुए आमजनता की जरूरत का ईधन तैयार किया जा रहा हैं। 
    
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »