28 Mar 2024, 16:44:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जनता कर्फ्यू के दौरान निरस्त रहेंगी ये रेलगाड़ियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2020 7:15PM | Updated Date: Mar 21 2020 7:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोरखपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये रविवार को प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के रेलगाडियों का संचालन निरस्त किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 21 मार्च की मध्यरात्रि से 22 मार्च शाम दस बजे तक  गाड़ियों का संचलन निरस्त किया गया है। 
 
उन्होने बताया कि इस दौरान गोरखपुर, लखनऊ जं,बस्ती,गोण्डा,बुढ़वल,सीतापुर,मनकापुर,नौतनवा,नानपारा, बहराइच,थावे,सीवान,भटनी,वाराणसी सिटी,छपरा,छपरा कचहरी,मंडुवाडीह,बलिया,गाजीपुर सिटी,मऊ,आजमगढ़,  काठगोदाम,फर्रूखाबाद,कासगंज,रामनगर,टनकपुर,बरेली सिटी,लालकुआं,काशीपुर आदि से प्रस्थान करने वाली सभी सवारी गाड़ियां निरस्त रहेगी। हालांकि 22 मार्च को सात बजे तक रन में रहने वाली सवारी गाड़ियों का संचलन गंतव्य तक किया जायेगा।
 
प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर,लखनऊ जं,बस्ती,गोण्डा,बुढ़वल,सीतापुर,मनकापुर,नौतनवा,नानपारा,बहराइच, थावे, सीवान,भटनी,वाराणसी सिटी,छपरा,छपरा कचहरी,मंडुवाडीह,बलिया,गाजीपुर सिटी,मऊ,आजमगढ़,काठगोदाम, फर्रूखाबाद,कासगंज,रामनगर,टनकपुर,बरेली सिटी,लालकुआं आदि से सुबह रविवार चार बजे से रात दस बजे तक प्रस्थान करने वाली लम्बी दूरी की सभी गाड़ियों का संचलन निरस्त रहेगा। 
 
उन्होने बताया कि पहले से चल रही गाड़ियों के यात्री इस अवधि में मार्गवर्ती स्टेशनों पर उतरते है तो उन्हें वेंटिंग हाल, वेंटिंग रूम और कानकोर्स एरिया में इस प्रकार ठहराया जायेगा ताकि वहां भीड़ न हो और स्टेशनों पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जायेगी तथा भुगतान के आधार पर उन्हें अल्पाहार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ियों के निरस्तीकरण के फलस्वरूप टिकट रिफण्ड की उचित सुविधा उपलब्ध रहेगी।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »