24 Apr 2024, 02:55:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कोरोना संकट के बीच महंगा हुआ हवाई सफर, बढ़ गए दाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2020 12:04AM | Updated Date: Mar 19 2020 12:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच घरेलू मार्गों पर विमानन कंपनियां यात्रियों से मनचाहा किराया वसूल रही हैं। जानलेवा संक्रमण के कारण मची अफरा-तफरी में लोग या तो अपना टिकट कैंसल करा रहे हैं या फिर संक्रमण प्रभावित राज्यों से अपने प्रदेश लौट रहे हैं। ऐसे में विमानन कंपनियों ने न सिर्फ विमानों का किराया बढ़ा दिया है, बल्कि भारी-भरकम कैंसलेशन चार्ज भी वसूला जा रहा है। हालात यह है कि दिल्ली से पटना का किराया 37,000 रुपए तक पहुंच गया है।
 
नई दिल्ली से पटना का विमान का किराया आमतौर पर न्यूनतम 2,800 रुपए के आसपास होता है लेकिन फिलहाल न्यूनतम किराया 4,400 रुपए से शुरू हो रहा है, जबकि अधिकतम किराया 37,000 रुपए तक वसूला जा रहा है। अगर 20 मार्च को आप नई दिल्ली से पटना जाना चाह रहे हैं तो गोएयर आपको न्यूनतम 4,416 रुपए में टिकट उपलब्ध करा रही है, जबकि स्पाइसजेट 5,106 रुपए इंडिगो 5,145 रुपए और एयर इंडिया 7,219 रुपए में टिकट बेच रही है, जबकि एयर इंडिया अधिकतम किराया 37 हजार रुपए वसूल रही है। 
 
चैन्नई से गुवाहाटी का सामान्य तौर पर 6,000 रुपए के आसपास होता है लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से एयरलाइन कंपनी तगड़ा मुनाफा कमाने की राह पर हैं और यात्रियों से 15,000 रुपए तक वसूल रही हैं। अगर आप बेंगलुरु से पटना आना चाह रहें हैं तो इस रूट पर स्पाइसजेट का न्यूनतम किराया 6,925 रुपए है, जबकि इंडिगो 8,059 रुपए, गोएयर 9,519 रुपए और एयर इंडिया 10,842 रुपए में टिकट बेच रही है। 
 
यही हाल दिल्ली से मुंबई का भी है। इस रूट पर स्पाइसजेट न्यूनतम 4,364 रुपए में टिकट बेच रही है, जबकि इंडिगो 4,940 रुपए में, गोएयर 4,942 रुपए में, एयर एशिया 5,676 रुपए में और एयर इंडिया 5,676 रुपए में टिकट बेच रही है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से है। वहीं, अगर आप बेंगलुरु से दिल्ली आना चाह रहे हैं तो स्पाइसजेट का न्यूनतम किराया 5,174 रुपए, एयर एशिया का 6,054 रुपए, गोएयर का 6,215 रुपए और एयर इंडिया का किराया 6,590 रुपए है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »