28 Mar 2024, 17:04:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारुति की वाहन बिक्री साढ़े तीन फीसदी घटी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 1 2020 12:52PM | Updated Date: Mar 1 2020 12:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू वाहन बिक्री इस साल फरवरी में 3.6 फीसदी घटकर 1,34,150 इकाई रह गयी। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में देश में 1,39,100 वाहन बेचे थे। कंपनी ने आज बताया कि फरवरी में उसकी यात्री कारों की बिक्री 0.6 फीसदी घटकर 99,871 इकाई और वैनों की 22.9 प्रतिशत गिरकर 11,227 इकाई रह गयी हालाँकि उपयोगी वाहनों की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़कर 22,604 पर पहुँच गयी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपरकैरी की बिक्री 79.5 इकाई घटकर 448 रह गयी। 

कारों में कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 3.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,828 इकाई रह गयी। इस श्रेणी में वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस शामिल हैं। छोटी कारों की बिक्री 11.1 फीसदी बढ़कर 27,499 पर पहुँच गयी। इसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं। फरवरी में मारुति ने दूसरी कंपनी के भी 2,699 वाहन बेचे। उसका कुल निर्यात 7.1 फीसदी बढ़कर 10,261 इकाई हो गया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »