25 Apr 2024, 22:53:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI खाताधारकों को चेतावनी- 28 फ़रवरी के बाद बंद हो जाएगा ये बैंक अकाउंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 3 2020 10:13AM | Updated Date: Feb 3 2020 10:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडियामें है। SBI ने अपने खाताधारकों को SMS, ईमेल, सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने खाताधारकों को अलर्ट किया है और 28 फरवरी तक अपने खाते से जुड़ा अहम काम खत्म करवा लेने की सलाह दी है। बैंक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 28 फरवरी के बाद बिना केवाईसी वाले बैंक खातों के फ्रीज कर दिया जाएगा।

एसबीआई ने बैंक खाताधारकों के लिए चेतावनी जारी की है। SBI ने एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है और तय डेडलाइन के भीतर अपना केवाईसी अपटेड करवाने की सलाह दी है। बैंक ने खाताधारकों को अगले एक महीने में अपने खाते का केवाईसी अपडेट करा लेने की सलाह देते हुए कहा है कि अगर कोई भी ग्राहक इससे चूक जाता है तो बैंक उसका बैंक खाता फ्रीज कर देगा।

अगर आपने 28 फरवरी तक अपने बैंक खाते का केवाईसी अपटेड नहीं करवाया तो 1 मार्च से अपने खाते से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बैंक आपके अकाउंट को फ्रीज कर देगी। ऐसे में अकाउंट से किसी भी तरह के कोई लेन-देन नहीं हो सकेगा।इस परेशानी से बचने के लिए आप 28 फरवरी तक केवाईसी के लिए बैंक में अपने दस्तावेज जमा करवा दें। केवाईसी से खाताधारक की डीटेल्स बैंक के पास अपडेट रहती है और उसके किसी भी तरह के लेनदेन का ट्रैक रिकॉर्ड आसानी ने मेंटेन किया जा सकता है। आप अगर केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप कहीं भी निवेश नहीं कर सकेंगे। म्यूचुअल फंड से लेकर बैंक लॉक तक, सरकारी स्कीम में निवेश या पीएफ की राशि नहीं निकाल पाएंगे।

केवाईसी अपडेट कराने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, केवाईसी के लिए पहचान पत्र देना जरूरी है। इसके लिए आप वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघर से जारी पहचान पत्र जमा करवा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप केवाईसी के लिए जो दस्तावेज दे रहे हैं, उसमें वही एड्रेस हो, जो आपके बैंक खाते में दर्ज है। पहचान पत्र के अलावा आपको अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा, जिसके लिए आप टेलीफोन बिल, पासबुक, सरकारी प्राधिकारी पत्र, बिजली का बिल, राशन कार्ड या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट दे सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »