29 Mar 2024, 18:55:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

खाद्य सब्सिडी 37 प्रतिशत घटने से कम होगा सब्सिडी बोझ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 1 2020 5:24PM | Updated Date: Feb 1 2020 5:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नये वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी में 37 प्रतिशत से अधिक की कमी आने से सरकार का  सब्सिडी का बोझ करीब एक चौथाई अर्थात 73900 करोड रुपए घटकर दो लाख 27 हजार 794 करोड रुपए रह जायेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का दूसरा और अपना भी दूसरा बजट पेश करते हुए संसद को बताया कि 2020..21 में तीनों मदों खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम की कुल सब्सिडी दो लाख 27 हजार 794 करोड रुपए रहने का अनुमान है जो 2018..19 में तीन लाख एक हजार 694 करोड रुपए रहने का अनुमान था।
 
इसमें 24.50 प्रतिशत की कमी का अनुमान व्यक्त किया गया है। चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान में तीनों मद में कुल सब्सिडी तीन लाख 27 हजार 255 करोड रुपए रहने का अनुमान जताया गया है जिसके 2018..19 में  दो लाख 96 हजार 769 करोड रुपए रहने का अनुमान है। बजट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी एक तिहाई से अधिक 37.27 प्रतिशत अर्थात 68 हजार 650 करोड रुपए गिरकर 184220 करोड रुपए की तुलना में 115570 करोड रुपए रहने का अनुमान है।
 
संशोधित अनुमान में इसके 108688 करोड रुपए रहने और 2018..19 में वास्तविक एक लाख एक हजार 327 करोड रुपए रही थी। उर्वरक सब्सिडी 79 हजार 996 करोड रुपए से घटकर 71309 करोड रुपए रहने का अनुमान  है । चालू वित्त वर्ष के संशोधित बजट अनुमान में इसके 79 हजार 998 करोड रुपए रहने का अनुमान लगाया गया है।
 
पिछले वित्त वर्ष में वास्तविक उर्वरक सब्सिडी 70 हजार 605 करोड रुपए रही थी। पेट्रोलियम सब्सिडी 37 हजार 478 करोड रुपए से बढ़कर 40 हजार 915 करोड रुपए पर पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया गया है। चालू वित्त वर्ष के संशोधित बजट अनुमान में इस मद में सब्सिडी 38 हजार 569 करोड रुपए किया गया है जो 2018..19 में वास्तविक 24837 करोड रुपए रही थी ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »