लोकसभा के विशेष सत्र के अखिरी दिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बीएसपी सांसद दानिश अली से मुलाकात की है. दानिश अली के घर पहुंचे राहुल गांधी ने इस दौरान उन्हें गले लगाया और काफी देर तक बात की. राहुल गांधी ने इस मुलाकात की फोटो एक्स पर शेयर की है.
दानिश अली के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान. कांग्रेस ने भी दोनों नेताओं की मुलाकात की फोटो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे.
कांग्रेस की ओर से इस मामले पर लिखा गया कि कल भरी संसद में बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया. उन्हें अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे. उस वक्त बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपनी ओछी हरकत से संसद की गरिमा को कलंकित किया है. कांग्रेस देश के साथ ही लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.