25 Apr 2024, 10:16:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20557 नए मामले दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2022 1:49PM | Updated Date: Jul 28 2022 1:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 20557 नए मामले सामने आए हैं और जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 146323 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 203.21 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इनमें पिछले 24 घंटे में कुल 4069241 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना महामारी से कुल 43286787 लोग मुक्त हो गए है और मृतको की संख्या 526211 तक पहुंच गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ साप्ताहिक दर 4.71 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक संक्रमण 5.18 फीसदी है। रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 3,96,783 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.40 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
 
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1193 घटकर 20094 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2047555 हो गयी है। इस महामारी से पांच और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21339 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इस दौरान केरल में कोरोना सक्रिय मामले 38 बढ़कर 17802 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6626184 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 70424 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 430 सक्रिय मामले घटकर 14284 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3485579 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है।
 
इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 149 घटकर 13943 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7877288 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से आठ और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148088 हो गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »