19 Apr 2024, 04:24:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ईरान ने अपने युद्धपोतों को स्टेल्थ तकनीकी से किया लैस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2022 12:16PM | Updated Date: Jul 26 2022 12:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तेहरान । ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने अपने तेज युद्धपोतों को स्टेल्थ तकनीक से लैस कर दिया है। अर्ध सरकारी फारस न्यूज एजेंसी ने यह रिपोर्ट दी हैं। फारस न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईआरजीसी के नौसेना कमांडर अलीरेज़ा तांगसिरी ने दक्षिण ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में एक समारोह से इतर कहा कि आईआरजीसी अगले चरण में घरेलू रूप से उत्पादित पतवारों का उपयोग करना चाहता है।
 
उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर विकसित प्रौद्योगिकियों, घरेलू उत्पादों और ईरानी विशेषज्ञों की इन पर आईआरजीसी नौसेना को गर्व है। उन्होंने कहा कि आईआरजीसी नौसेना एक व्यापक रणनीतिक नौसैनिक बल है। इसमें टैंक से लेकर फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट और ड्रोन तक अन्य सशस्त्र बलों की पहुंच वाले सभी उपकरण हैं और इस क्षेत्र में इसकी उपस्थिति ने दुश्मन में भय उत्पन्न कर दिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »