28 Mar 2024, 14:44:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36.25 करोड़ के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2022 2:41PM | Updated Date: Jan 27 2022 2:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 36.25 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि करीब 56.27 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया भर में अब तक 9.88 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,25, 23,525 है और मृतकों के आंकड़े बढ़कर 56,26,879 तक पहुंच गए है। विश्व भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है।
 
जहां इस महामारी से अभी तक 7.29 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,76,065 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो लाख 86 हजार 384 नये मरीज सामने आये। इसके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 22 लाख दो हजार 472 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 5.46 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत हो गयी है।
 
इसी अवधि में तीन लाख छह हजार 357 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 76 लाख 77 हजार 328 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.33 प्रतिशत है। वहीं इस दौरान 573 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 491700 हो गया है। देश में इस समय मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.46 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,24,717 लोगों की जान ले चुका है। फ्रांस संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 1.78 करोड. से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अभी तक 1,30,739 लोगों की मौत हो गयी है। कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। जहां अभी तक करीब 1.63 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,55,221 तक पहुंच गया है।
 
तुर्की कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़कर छठे पायदान पर पहुंच गया है, जहां अभी तक करीब 1,12,90,493 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 86,86487 लाेगों की जान जा चुकी है। रूस कोरोना संक्रमण के मामले में सातवें पायदान में खिसक गया है। देश में इस महामारी से 1,11,29,318 लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,21,484 लोग जान गंवा चुके हैं। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ को पार कर गयी है और अब तक करीब 1.04 करोड़ लोग संक्रमित होने के साथ यह आठवें स्थान पर है।
देश में मृतकों का आंकड़ा 144,770 तक पहुंच गया है। स्पेन संक्रमितों के मामले में नौवें पायदान पर पहुंच गया है जहां इस महामारी से अभी तक 95.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 92,591 लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 93.17 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,17,318 तक पहुंच गया है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में करीब 13.93 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 29,162 लोगों की मौत हो गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »