29 Mar 2024, 21:12:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

MG Astor ने किया इंडिया में धमाल, केवल 20 मिनट में मिली 5,000 से अधिक बुकिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2021 5:43PM | Updated Date: Oct 21 2021 5:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर इंडिया ने भारत में आज अपनी नई SUV एस्टर के लिए बुकिंग शुरू की। जिसे महज 20 मिनट के भीतर 5,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई। MG मोटर्स ने एक बयान में कहा कि Astor की डिलीवरी 1 नवंबर, 2021 से शुरू होगी और कंपनी का लक्ष्य इस साल के भीतर 5,000 यूनिट्स की डिलीवरी करना है। बता दें, कंपनी ने पिछले हफ्ते 9।78 लाख रुपये से 16।78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर एस्टर को भारत में लॉन्च किया था।  
 
MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, "हम ग्राहकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के बारे में उत्साहित हैं।" कंपनी ने कहा कि बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट से भी कम समय में 5,000 यूनिट बिक गईं हैं। चाबा ने आगे कहा कि, "उद्योग जिस वैश्विक चिप संकट से गुजर रहा है, उसे देखते हुए, हम इस साल केवल सीमित संख्या में कारों की आपूर्ति कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपूर्ति अगले साल इस साल की तुलना में बेहतर हो जाएगी।"
 
MG Astor भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Sokda Kushaq और VW Taigun को टक्कर देगी। यह कार एक पर्सनल AI असिस्टेंट और फर्स्ट-इन-सेगमेंट ऑटोनॉमस (लेवल 2) तकनीक के साथ आती है। एस्टर को कंपनी के वैश्विक प्लेटफॉर्म, जेडएस पर तैयार किया गया है, जिसमें दो इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें 1।5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, एक VTI-tech CVT ट्रांसमिशन और 1।3-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।एस्टर के एडीएएस फीचर इनसाइड में 14 ऑटोनोमस फीचर्स शामिल हैं, जैसे हाई क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर चेतावनी, ऑटो एमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप सहायता, लेन प्रस्थान रोकथाम, ब्लाइंड स्पॉट का पता लगाना, स्पीड असिस्ट आदिहैं। ADAS फीचर के अलावा, MG Astor भारत में पहली मिड-साइज़ SUV है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पेशकश करती है, वहीं एस्टर के सभी वैरिएंट में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैण्डर्ड तौर पर दिए गए हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »