29 Mar 2024, 06:07:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Mobile में इंस्टॉल करें ये App, चोरी हुआ Smartphone मिल जाएगा वापस, जानिए कैसे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 25 2021 4:29PM | Updated Date: Jul 25 2021 9:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Mobile के चोरी होने से ना सिर्फ आर्थिक तौर पर बल्कि मानसिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। Mobile में Bank Password से लेकर आपकी हर छोटी-बड़ी डिटेल मौजूद होती है। ऐसे में Mobile चोरी होने से बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन खो जाएं, तो जानिए कैसे उसे वापस पाया जा सकता है। साथ ही चोरी की घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी।आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से- जैसा कि नाम से जाहिर होता है। इस कैटेगरी के ऐप फोन चोरी की संभावनाओं को लेकर अलर्ट जारी करते हैं। मतलब अगर कोई फोन चोरी करना चाहेगा, तो स्मार्टफोन में अलार्म बजने लगेगी। यह ऐप भीड़भाड़ वाली जगह में स्मार्टफोन चोरी की घटनाओ को रोकने में मदद करता है। Google Play Store पर कई तरह के एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप मौजूद हैं। लेकिन हमेशा ज्यादा रेटिंग वाले ट्रस्टेड ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। 
 
थीफ ट्रैकर ऐप आपके स्मार्टफोन के लिए काफी जरूरी है। सभी स्मार्टफोन ओनर को इस ऐप को फोन में इंस्टॉल करना चाहिए। इस ऐप से फोन ढ़ूढ़ने में मदद होती है। यह ऐप फोन चोरी करने वाले व्यक्ति की फोटो को भेजने का काम करता है। साथ ही फोन की पूरी डिटेल ओनर तक पहुंचाने में मदद करता है। इस ऐप के जरिए चोरी या खो जाने वाले ऐप को वापस हासिस किया जा सकेगा। साथ ही चोरी के फोन के स्विच ऑफ होने पर भी ऐप से फोन के लास्ट लोकेशन की डिटेल हासिल की जा सकेगी। इससे चोरी के फोन को ढ़ूढ़ने में काफी मदद हो जाएगी।
 
ये हैं टॉप-5 रेटिंग वाले ऐप
 
Anti Theft Alarm App for don't touch Phone

Anti Theft Alarm

Phone Anti-Theft Alarm

Anti Theft Alarm -Do Not touch my Phone App 2021

Find My Phone : Find Lost Phone 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »