29 Mar 2024, 15:21:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

WHO की दूसरे चरण की ट्रेसबिलिटी कार्य योजना पर राजनीतिकरण का गंभीर हस्तक्षेप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2021 6:45PM | Updated Date: Jul 24 2021 6:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 23 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि WHO सचिवालय द्वारा सदस्य देशों को अधिसूचित दूसरे चरण की ट्रेसबिलिटी कार्य योजना पर राजनीतिकरण का गंभीर हस्तक्षेप किया गया। यह एक ऐसा दस्तावेज है जो वैज्ञानिक निष्पक्षता के सिद्धांतों को खो देता है और सहयोग की भावना का अभाव है। प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्य योजना WHO की 73वीं सभा के प्रस्ताव की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती है, चीन-WHO ट्रैसेबिलिटी संयुक्त अनुसंधान रिपोर्ट के निष्कर्षों और सिफारिशों के साथ असंगत भी है। उसकी प्रारूप प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है, और इसमें संदेह होना चाहिए कि यह कार्य योजना राजनीतिक हेरफेर का उत्पाद है।
 
चाओ लीच्येन ने इस पर जोर दिया कि चीन हमेशा वायरस ट्रेसबिलिटी के मुद्दे को बहुत महत्व देता है और अपने स्वयं के ट्रैसेबिलिटी अनुसंधान को बढ़ावा देगा। चीन वैश्विक ट्रैसेबिलिटी सहयोग के अगले चरण के कार्य में भी सक्रिय रूप से भाग लेगा। हमें उम्मीद है कि WHO वैज्ञानिक, पेशेवर और उद्देश्यपूर्ण भावना से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर ट्रेसबिलिटी रिसर्च की वैज्ञानिकता और गंभीरता को बनाए रखेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »