25 Apr 2024, 20:28:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

CISCE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का Result, Link पर करें क्लिक...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2021 4:09PM | Updated Date: Jul 24 2021 6:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन नतीजों को काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देखा जा सकता है। कोरोना महामारी के कारण इस साल ICSE और ISC परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी, यहीं वजह है कि ICSE और ISC का रिजल्‍ट इवैल्‍यूएशन पॉलिसी के आधार पर तैयार किया गया है। अगर आप SMS के जरिए अपना रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो छात्रों को अपनी यूनिक आईडी 09248082883 नंबर पर भेजरी होगी। ICSE/ISC (यूनिक आईडी) लिखें और इसे उपर दिए गए नंबर पर भेज दें। ध्यान में रहे कि सीबीएसई की तरह ही CISCE की भी मार्कशीट और पास सर्ट‍िफिकेट DigiLocker के जरिए ही मिलेगी।
 
इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
 
स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
 
इस वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
 
अब आप मांगी गई जानकारी जैसे कि रोल नंबर या अन्य को सबमिट करें।
 
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
 
भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।
 
SMS के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट-
 
ICSE के छात्रों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ICSE और 7 अंकों की यूनिक आईडी टाइप करना होगा. इसके बाद मैसेज को 09248082883 पर भेज देना होगा।
 
इस तरह ISC के छात्रों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ISC के साथ अपना 7 अंको का यूनिक आईडी टाइप करना होगा और 09248082883 पर मैसेज भेज देना होगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »