29 Mar 2024, 20:54:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जम्मू कश्मीर में खतरनाक मोड़ लेने लगी ड्रोन वार, पाकिस्तान तबाही मचाने के फिराक में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2021 2:16PM | Updated Date: Jul 24 2021 6:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जम्मू। पाकिस्‍तान अपनी हरकतो से बाज नही आ रही हैं जम्मू कश्मीर में फिर देखे गाए ड्रोन इसकी सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई भी ड्रोन नहीं पाया गया है कल जिस ड्रोन को गिराया गया वह राजौरी, पुंछ तथा अखनूर के सैनिक महत्व के सेक्टरों को शेष देश से जोड़ने वाले पुल से मात्र आधा किमी के फासलें में था।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 माल में सीमा पार से 26 बार ड्रोन भेजे गए हैं। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर 26 जून की रात पहली बार ड्रोन हमला किया गया था। इस हमले में विस्फोट से एयरफोर्स स्टेशन की छत को भारी नुकसान पहुंचा था और दो जवान घायल हुए थे। 27 जून की रात में जम्मू के कालूचक मिलिट्री बेस पर ड्रोन देखा गया था।

सुरक्षा बलों ने इस पर फायरिंग भी की, लेकिन यह अंधेरे में गायब हो गया। जम्मू के सुंजवां मिलिट्री स्टेशन के पास 28 जून की देर रात ड्रोन देखा गया। कुंजवानी और कालूचक इलाके में भी ड्रोन नजर आया। 30 जून को भी शहर में चार अलग-अलग जगहों पर ड्रोन देखे गए। 16 जुलाई को जम्मू, कठुआ, सांबा में सैन्य ठिकानों के आसपास ड्रोन दिखाई दिए।

2 जुलाई को अरनिया में बीएसएफ ने ड्रोन को खदेड़ा था। इसके बाद 20 जुलाई को फिर से जम्मू एयरपोर्ट के पास ड्रोन नजर आए। हमले के बाद जम्मू के अलग-अलग स्थानों पर 10 बार ड्रोन देखे गए। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »