16 Apr 2024, 11:42:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

वैक्सिनेशन सेंटर पर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 800 डोज़ के लिए पहुंची तीन हजार की भीड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2021 9:58PM | Updated Date: Jul 23 2021 9:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दार्जलिंग: देश में एक बार फिर अलग अलग जगहों से वैक्सीन की कमी को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं. ऐसी की एक खबर दार्जलिंग के तकदाह ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आयी है. यहां वैक्सीन लगवाने के लिए करीब तीन हजार लोगों की भीड़ पहुंच गई जबकि पीएचसी पर सिर्फ 800 डोज़ ही मौजूद थे. लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ीं. पीएचसी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि आज सिर्फ एक हजार लोगों को वैक्सीन देने का ही लक्ष्य था, लेकिन जब तीन हजार लोग एक साथ आ दए तब दिक्तत शुरू हुई.

कोविड नियमों का यह उल्लंघन देखते हुए गोर्खा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा, दार्जिलिंग शाखा के महासचिव संदीप लिम्बु ने कहा, 'यह ब्लॉक प्रशासन और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से अपर्याप्त प्रबंधन का फलस्वरूप है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का टीकाकरण अपॉइंटमेंट, वैक्सीन की संख्या देख कर किया जाए.'

प्रशासन पर निशाना साधते हुए संदीप लिम्बु ने कहा 'लोग हज़ारों में इकठ्ठा हुए थे. इससे यह पता चलता हैं कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह निंदनीय घटना हुई हैं." इस घटना को संज्ञान में लेने के लिए और दोषी पाए जानेवालों के ऊपर कारवाई करने के लिए लिम्बु ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, स्वास्थ्य मंत्री और ज़िला प्रशासन को उद्देश्य कर अपील भी की.

वैक्सीनशन के अगले पड़ाव के लिए अस्पताल का क्या प्लान क्या है, इसके बार में जानकारी दी गई. द्वितीय ख़ुराक मिलने वाली लाभार्थीयों को प्राथमिकता देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'सेकेंड डोज़ किसी का बाकी है तो उसे लेना हैं." हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से वैक्सीन की कमी के बारे में कोई बात नहीं कही. यह ज़रूर बोलें कि 18 साल के ऊपर सबका टीकाकरण हो सके, उतनी संख्या टीका की आपूर्ति नहीं है.

दार्जिलिंग से 28 किलोमीटर दूर स्थित तकदाह, जिले के कोविड पॉजीटिव केस जोन में से एक है. कल यहां 4 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे. 73 हजार की आबादी के कारण, यह बड़े पंचायत क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत है. राज्य में कोविड प्रभावित जिला तालिका में, दार्जिलिंग दूसरे स्थान पर है. इस तरह की घटना कोविड प्रसार में के लिए खतरनात मानी जाती है. कल जिले में कुल 17 पॉजिटिव केसेस दर्ज की गई, जो कि दार्जिलिंग, कुर्सियांग, बिजनबाड़ी, सुकिया और बाकी ग्रामीण इलाकों से मुख्य रूप में थे.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »