25 Apr 2024, 01:19:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

काेरोना असर : खाद्य तेलों में नरमी, दालें, गुड़, चावल महंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2021 2:35PM | Updated Date: May 11 2021 2:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी मंगलवार को इनमें गिरावट रही जबकि दालों, गुड़ और चावल के भाव चढ़ गये। तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा 18 रिंगिट लुढ़ककर 4,350 रिंगिट प्रति टन रह गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.57 सेंट फिसलकर 63.27 सेंट प्रति पौंड बोला गया। स्थानीय बाजार में मांग कम रहने से पाम ऑयल 294 रुपये और मूंगफली तेल 220 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। सरसों तेल, सूरजमुखी तेल, सोया तेल और वनस्पति के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 
सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-
 
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में चीनी की कीमत स्थिर रही। आवक कम रहने से गुड़ 50 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया।
 
दाल-दलहन : ग्राहकी आने से चना दाल और मूंग दाल के भाव 50—50 रुपये प्रति क्विंटल उछल गये। उड़द दाल, मसूर दाल और अरहर दाल के दाम स्थिर रहे। चना भी 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ।
 
अनाज : गेहूं की कीमत अपरिवर्तित रही। मांग बढ़ने से चावल 50 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत हुआ। 
 
दाल-दलहन: चना 4,550-4,650, दाल चना 5,650-5,750, मसूर काली 6,850-7,050, मूंग दाल 9250-9500, उड़द दाल 9,500-9,800, अरहर दाल 8,800-9,150 रुपये प्रति क्विंटल रही।
 
अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूँ दड़ा 1880-1900 रुपये और चावल : 2550-2650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
 
चीनी-गुड़ : चीनी एस 3450-3540, चीनी एम. 3520-3620, मिल डिलीवरी 3240-3340 और गुड़ 3200-3300 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
 
खाद्य तेल : सरसों तेल 16,116 रुपये, मूंगफली तेल 19,193 रुपये, सूरजमुखी तेल 19,047 रुपये, सोया रिफाइंड 15,385 रुपये, पाम ऑयल 12,893 रुपये और वनस्पति तेल 13,626 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
 
 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »