28 Mar 2024, 14:30:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कोरोना से लड़ाई में ट्विटर ने दी 110 करोड़ रुपये की मदद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2021 1:05PM | Updated Date: May 11 2021 1:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सोशल मीडिया की जानी-मानी कंपनी ट्विटर (Twitter) ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देते हुए 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 110 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है। ट्विटर के CEO जैक पैट्रिक डोर्सी ने ट्वीट कर बताया कि यह राशि तीन गैर सरकारी संगठनों केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है। इसमें से केयर को 10 मिलियन डॉलर दिए गए हैं, जबकि एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 2.5-2.5 मिलियन डॉलर दिए गए हैं।

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेवा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष संदीप खडकेकर (विपणन और कोष विकास) ने इस दान के लिए डोर्सी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे सेवा के कार्यों को मान्यता मिली है। ट्विटर पर अपने बयान में उन्होंने कहा कि सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित मानवीय और गैर लाभकारी सेवा संगठन है। 

इस अनुदान से सेवा इंटरनेशनल के ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड​-19’ अभियान के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बायपैप (बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीनों जैसे जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदा जाएगा। उसके बाद ये उपकरण सरकारी अस्पतालों और कोविड-19 देखभाल केंद्रों और अस्पतालों में वितरित किए जाएंगे।

ह्यूस्टन मुख्यालय वाले सेवा यूएसए ने अब तक भारत में कोविड 19 राहत कार्यों के लिए 1.75 करोड़ अमरीकी डॉलर जुटाए हैं। CARE वैश्विक गरीबी से लड़ने वाला एक अग्रणी मानवीय संगठन है। एसोसिएशन फॉर इंडियाज डेवलपमेंट (AID INDIA) एक स्वयंसेवी संगठन है, जो स्थायी, न्यायसंगत विकास को बढ़ावा देता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »