18 Apr 2024, 06:54:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM मोदी ने कहा- दो मई के बाद बंगाल में भय, असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 8 2021 12:30AM | Updated Date: Mar 8 2021 12:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से राज्य में ‘असोल पोरिबोर्तन’ का आव्‍हान करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि दो मई के बाद यहां किसी तरह का भय और असुरक्षा नहीं रहेगी। मोदी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में इतने बड़े ‘जन समुद्र’ को कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा लगता है कि वह दो मई की रैली को संबोधित कर रहे हैं।’’ 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजे दो मई को घोषित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव जीतने के बाद भाजपा आराम से बैठ नहीं जायेगी बल्कि वह राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करेगी। उन्होंने कहा कि एक बार ‘डबल इंजन’ की सरकार के बनते ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार बंगाल का विकास दूसरे राज्यों की तरह ही करेगी।

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने वामपंथियों की ‘बंद संस्कृति’ को समाप्त करने के लिए ममता दीदी को सत्ता सौंपी थी लेकिन ‘दीदी’ ने अपने भतीजे के लिए कार्य किये और आम लोगों को नजर अंदाज किया। उन्होंने कहा, ‘‘ खेला खत्म और बंगाल का विकास शुरू।’ 

मोदी ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध आवाज उठाने वाली ‘दीदी’ अब वैसी नहीं रहीं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, ‘‘मैं दीदी को कईं वर्षों से जानता हूं। वह अब वैसी नहीं रही जिन्होंने वामपंथियों के विरुद्ध आवाज उठायी थी। वह अब किसी और की भाषा बोलती हैं और वह किसी और के नियंत्रण में रहती हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ आपने बंगाल को विकास की जगह विभाजन की और धकेल दिया है। इसकी वजह से यहां कमल खिल रहा है। आपने लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया है और इसके कारण कमल खिल रहा है।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इतने ज्यादा घोटाले किये हैं कि इससे एक ओलंपिक आयोजित किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘तोलाबाजी, सिंडिकेट, कमीशन कट। आपने इतने अधिक घोटाले किये हैं कि एक ‘करप्शन ओलंपिक’ आयोजित किया जा सके। आपने लोगों की मेहनत की कमाई और उनके जीवन से खिलवाड़ किया है। तृणमूल सरकार ने बंगाल को कर्ज में डुबो दिया है।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपने लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया है। उनकी गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ किया है। आपने चाय बागानों को बंद कर दिया। राज्य को कर्ज में डुबो दिया है। आपने लोगों का रोजगार और उनका वेतन छीन लिया है। अब ऐसा नहीं होगा, अब यह खेल काम नहीं करेगा।’’ 

मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘बिना किसी भय को भाजपा को वोट दें। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बिल्कुल भयभीत न हों। भाजपा को बिना किसी डर के वोट दें। बीमार- शासन के विरुद्ध वोट दें और लोगों को भय से मुक्त करें। बंगाल विकास चाहता है और आप इसके लिए वोट दें।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘हमने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराये हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन दुनिया के अन्य देशों में काफी महंगी है। लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मुहैया करवायी है।’’ उन्होंने कहा, बंगाल में कमल खिल रहा है क्योंकि आपकी पार्टी ने लोगों में गुस्सा भर दिया है।’’

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »