25 Apr 2024, 21:42:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कैसे करें Co-Win पर रजिस्ट्रेशन, क्या है वैक्सीन का दाम, जानें हर सवाल का जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 1 2021 1:54PM | Updated Date: Mar 1 2021 1:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली. कोविड​​-19 टीकाकरण (Coronavirus Vaccinatiom) अभियान का अगला चरण 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए सोमवार से शुरू हुआ. इसके साथ ही को-विन-2.0 (CO-WIN 2.0) पोर्टल पर पंजीकरण सोमवार सुबह नौ बजे शुरू हो गया. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद CO-Win ऐप सिर्फ प्रबंधकीय कामों के लिए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोविड-19 टीके (Corona Vaccine) की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं.

ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया...

को-विन2.0 पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

पात्र व्यक्ति चरण-दर-चरण प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे.

स्टेप 1- को-विन एप्लिकेशन का उपयोग करें, या www.cowin.gov.in पर लॉग ऑन करें

स्टेप 2- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. अपना अकाउंट बनाने के लिए ओटीपी मिलेगी. ओटीपी दर्ज कर और 'वेरिफाइ' बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3- इसके बाद आप वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन से जुड़े पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां आपको फोटो आईडी प्रूफ चुनना होगा. इसके साथ हीअपना नाम, उम्र, लिंग की जानकारी देकर और जो आईडी प्रूफ चुना है उसे अपलोड करें.

स्टेप 4- पेज आपसे पूछेगा कि क्या आपके पास एक या उससे अधिक रोग से पीड़ित हैं? (comorbidity), जिसका उत्तर केवल ‘हां’, ’नहीं’ पर क्लिक करके दिया जा सकता है. अगर आपकी उम्र 45+ है तो डॉक्टर के प्रमाण पत्र को कोमॉर्बिडिटी प्रूफ के रूप में अपलोड करें.

स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करने के बाद, 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6- पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद; सिस्टम 'अकाउंट डिटेल' दिखाएगा.

स्टेप 7- 'Add More' बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से संबंधित तीन और लोगों को जोड़ा जा सकता है.

स्टेप 8- अपॉइंटमेंट की जानकारी देने वाला एक बटन होगा.

स्टेप 9- अपनी पसंद के अनुसार राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा पसंद का टीकाकरण केंद्र खोजें. यहां दिनांक और अवैलबिलटी की जानकारी मिलेगी.

स्टेप 10- बुक बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 11- एक बार अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद, आप अपॉइंटमेंट के एक दिन से पहले इसे रिशिड्यूल भी कर सकते हैं.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »