28 Mar 2024, 23:53:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कोरोना के बढ़ते मामलों पर PM इमरान ने जताई चिंता, पिछले 15 दिनों के दौरान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2020 12:44AM | Updated Date: Nov 23 2020 12:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए विपक्षी पार्टियों से सार्वजनिक रैलियां आयोजित न करने की अपील की। इमरान खान ने कोरोना बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर कहा,‘‘पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दूसरी लहर दर्ज की गई और पिछले 15 दिनों के दौरान वेंटिलेटर पर पड़े मरीजों की संख्या बढ़ गई है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘पूरे विश्व कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई देशों में फिर से लॉकडाउन भी लगाया है। विपक्षी पार्टियों की सार्वजनिक रैलियों से लोगों को जान का Ÿखतरा होगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन लगाने की संभावना जताते हुए भी कहा कि यदि इसी गति से कोरोना के बढ़ते रहे तो देश में एक बार फिर मजबूरन सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाना पढ़ेगा।
 
उन्होंने कहा कि वह फिर से लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते क्योंकि उससे देश की अर्थव्यवस्था पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है। गौरतलब है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह तक देश में कोरोना के 2665 नए मामले सामने आये जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 59 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। सवास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देश में कोरोना से अबतक 7662 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कोरोना के 36,683 सक्रिय मामले है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »