24 Apr 2024, 17:09:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी ने चीन की विस्तारवादी सोच पर किया कड़ा प्रहार, जैसलमेर में टैंक पर हुए सवार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2020 3:21PM | Updated Date: Nov 14 2020 3:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर बॉर्डर पर जवानों के साथ दीपावली मनाते हुए विस्तारवादी ताकतों को जमकर लताड़ लगाई है। पीएम ने कहा कि विस्तारवाद 18वीं शताब्दी की सोच है और इस सोच में मानसिक विकृति है और इससे पूरी दुनिया परेशान है। पीएम मोदी ने चीन पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, भारत यूं तो समझने और समझाने में यकीन रखता है, लेकिन अगर किसी ने भारत को आजमाने की कोशिश की तो जवाब प्रचंड मिलेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोंगेवाला बॉर्डर पर सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है, लोंगेवाला बॉर्डर भारत-पाकिस्तान के बीच अभूतपूर्व युद्ध का गवाह रहा है और भारतीय सैनिकों के अदम्य शौर्य का प्रतीक है।

सैनिकों का उत्साहवर्धन करते हुए पीएम ने कहा कि भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »