29 Mar 2024, 17:40:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राहुल गांधी ने किसानों से कहा- आपको मारने की कोशिश हो रही है, और...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2020 6:09PM | Updated Date: Sep 26 2020 6:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को नसीहत दी है कि तुरंत देशहित और किसानों के हित में कृषि बिल को वापस ले।राहुल ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की बात पीएम मोदी से कही है. उन्होंने कहा कि देशभर के किसानों की मांगें जायज है. एक वीडियो संदेश जारी कर राहुल ने ट्वीट किया, "जायज़ माँगे हैं किसानों की, देश की आवाज़ सुनो, मोदी जी। जय किसान, जय हिंदुस्तान।

करीब डेढ़ मिनट के वीडियो संदेश में राहुल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, "किसान भाइयों आप पर तेजी से आक्रमण चालू है। सबसे पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और उसके बाद कोरोना के समय आपको एक रुपया भी नहीं दिया गया। आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है।

कॉरपोरेट्स का गुलाम बनाया जा रहा है. और अब ये तीन भयंकर कानून, आपको खत्म करने के लिए कानून, आपके पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले कानून लाया गया है। हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे, मिलकर रोकेंगे.राहुल गांधी ने वीडियो में कहा, "सरकार को हम कहना चाहेंगे कि आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया तो बहुत जबर्दस्त नुकसान होने वाला है. ये कानून आप एकदम वापिस लीजिए. टाइम जाया मत कीजिए और किसानों को एमएसपी की गारंटी दीजिए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »