29 Mar 2024, 12:34:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

महबूबा मुफ्ती जेल से घर स्थानांतरित, नजरबंदी जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2020 6:17PM | Updated Date: Apr 7 2020 6:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को श्रीनगर के उप-जेल से उनके सरकारी आवास में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन उन्हें घर पर भी नजरबंद रखा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुश्री मुफ्ती को मंगलवार को जेल से निकालकर उनके गुपकर रोड स्थित सरकारी आवास ले जाया गया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें उनके आवास पर नजरबंद रखा गया है, जिसे उप-जेल में बदल दिया गया है। सरकार के प्रधान सचिव शालीन काबरा की ओर से जारी आदेश के अनुसार बंदी अधिनियम, 1990 की धारा 2 के खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत सरकार ने फेयरव्यू, गुपकर रोड, श्रीनगर को ‘सहायक जेल’ घोषित किया है। 
 
एक अन्य आदेश में कहा गया है - जम्मू-कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए), 1978 की धारा 10 (बी) के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत सरकार ने महबूबा मुफ्ती, पुत्री स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद के हिरासत स्थल सहायक जेल, परिवहन यार्ड, एमए रोड, श्रीनगर से तत्काल प्रभाव से बदलकर सहायक जेल, फेयरव्यू, गुपकर रोड कर दिया जाये।
 
गौरतलब है कि सुश्री मुफ्ती, श्री अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के अलावा कई पूर्व मंत्रियों और मुख्यधारा के नेताओं को पांच अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा राज्य में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए को निरस्त किये जाने के बाद हिरासत में लिया गया था। केंद्र ने इसके अलावा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया। सुश्री मुफ्ती पर बाद में पीएसए लगाया गया था और उन्हें आठ महीने से अधिक समय तक जेल में रखा गया था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »