28 Mar 2024, 21:46:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर कहा- दिल्‍ली में अब स्थिति.....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2020 12:12AM | Updated Date: Apr 5 2020 12:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि लोग घबराये नहीं क्योंकि यहां कोरोना वायरस (कोविड-19) नहीं फैल रहा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 445 हो गई है। 445 केसों में 40 केवल दिल्ली के हैं। बाकी लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए या विदेशी लोग हैं। दिल्ली में कोरोना नहीं फैल रहा है। यहां स्थिति नियंत्रण में है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में अभी तक छह लोगों की मौत हुई है जिनमें से तीन मरकज के हैं। उनमें से पाँच लोग 60 साल से ऊपर के थे। पाँच ऐसे थे जिनको साँस, लिवर या शुगर जैसी बड़ी बीमारियाँ थी। बुजुर्गों को और उन लोगों को जिनको पहले से बीमारियाँ है, आपको अपना ख़ास ख़याल रखना है। कोरोना को संक्रमण का कोई मौका न दें, अपने घर पर रहें।’’   उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘विदेश से दिल्ली आए मरीज और मरकज के मरीज के अलावा, दिल्ली में इस समय सिफर् 40 कोरोना के केस है।
 
इसका मतलब है अभी दिल्ली में कोरोना फैलना शुरू नहीं हुआ है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों के इस विश्लेषण को जरूर देखें।’’  एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,‘‘ मेरी पूरी कोशिश है कि करोना ना फैले, कम से कम लोगों को करोना हो। लेकिन अगर करोना हो भी जाए तो मरीज की मौत ना हो। वो ठीक होकर घर चला जाए। इस लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं। मैं हर मरीज को खुद मॉनिटर कर रहा हूँ।’’ 
 
उन्होनें कहा, ‘‘जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है लेकिन लॉकडाउन के वजह से आज उन्हें भी मुफ्त राशन की जरूरत है, ऐसे सभी लोग अब राशन के लिए अपलाई कर सकते हैं। हमने बहुत ही छोटा और सरल फॉर्म बनाया है। मेरी सब से अपील है की आप जरूरतमंदो को इसे भरने में मदद करें।’’ मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से विशेष ऐहतियात की अपील भी की।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है और स्थानीय फैलाव है सामुदायिक फैलाव नहीं है। केजरीवाल ने पीपीई की कमी बताते हुये केंद्र से इसकी जल्द से जल्द आपूर्ति करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मरकज के 500 लोग अस्पताल में हैं और 1800 अन्य क्वारंटीन में हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »