25 Apr 2024, 21:29:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना को हराना है तो लाकडाउन का करें पालन : बिंदल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2020 4:14PM | Updated Date: Mar 25 2020 4:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शिमला। भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने लोगों से अपील की है कि इस देश का नागरिक होने के नाते हम सभी कर्तव्य है कि लाकडाउन का पूरी तरह पालन करें ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके। उन्होंने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 21 दिवस तक लॉकडाउन की अवस्था में रखने का आहृान किया  है।
 
हम सब का यह दायित्व बनता है कि अपनी व अपने परिवार और पूरे समाज की सुरक्षा के लिए हृदय से इस लॉकडाउन की अनुपालना करें, ताकि कोविड-19 को हराया जा सके। बिंदल ने कहा जिस प्रकार श्री मोदी ने अनेक बार देश की जनता से हाथ जोड़ते हुए विनम्र भाव से प्रार्थना की है वह विषय की गम्भीरता को दर्शाता है।
 
जब विश्व के विकसित देश कोरोना की महामारी से नहीं बच सके तो यदि यह संक्रमण हमारे भारत देश में फैल गया तो इस महामारी पर नियंत्रण करना असंभव होगा। उन्होंने कहा हमारे देश के लोगों तथा हमारी संस्कृति में सदियों से संयम बरतने की परिपाटी रही है। हम अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए मां के नवरात्रों में और सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए नाना प्रकार के व्रत करते हैं, नमक-मीठा छोड़ने का प्रण लेते हैं, हम कठिन-से-कठिन यात्राएं करते हैं, हवन-यज्ञ करते हैं, चिंटियों को आटा डालते हैं, कुत्ते को रोटी व गाय को भोजन देते हैं।
 
यह सब हमारी संस्कृति में प्राणी मात्र के प्रति चिन्ता के भाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा ऐसे में जब मानवजाति पर इतना बड़ा संकट हो तो संयम में रह कर हम समाज की सेवा कर सकते हैं। आओ हम सब मिलकर 14 अप्रैल तक अपने-अपने घरों के अंदर रहें और भारत को कोरोना महामारी से मुक्त करने में सहयोग करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »