29 Mar 2024, 16:25:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शिवराज सिंह ने शिल्पा शेट्टी को लेकर कहीं ये बात, लोग हुए हैरान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 19 2019 10:11AM | Updated Date: Aug 19 2019 10:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की तारीफ की है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कंपनी के लिए एड करने से मना कर दिया है। पतले होने की दवाई का प्रचार करने पर 10 करोड़ रुपए की पेशकश की थी। 
 
शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो। पतले होने की दवाइयां व फीड डाइट देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं व वह जल्द परिणाम भी देते हैं। वहीं, शिल्पा के इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिल्पा के इस कदम की तारीफ करते नजर आए।
 
शिवराज ने रविवार को इस मुद्दे में दो ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'समाज के प्रति सेलिब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीने बखूबी निभाया। उन्होंने स्लिम पिल्स के एडवरटाईजमेंट के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था। यह उनका प्रशंसनीय कदम है। मैं अभिनंदन करता हूं। '
 
समाज के प्रति सेलिब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे अभिनेत्री @TheShilpaShetty ने बखूबी निभाया. उन्होंने स्लिम पिल्स के एडवरटाईजमेंट के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया,क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था. यह उनका प्रशंसनीय कदम है. मैं अभिनंदन करता हूं।
 
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मैं देश व प्रदेश के अन्य सभी सेलिब्रिटी से आग्रह करता हूं कि वह भी ऐसे उत्पाद का एडवरटाईजमेंट न करें, जिनके परिणाम पर उनको भरोसा नहीं है। प्रोडक्ट के दावे ठीक नहीं हैं, तो केवल बिक्री बढ़वाने के लिए भ्रामक एडवरटाईजमेंट न करें। इस तरह का निर्णय सभी सेलिब्रिटी करेंगे, तो समाज का भला होगा। '
 
मैं देश व प्रदेश के अन्य सभी सेलिब्रिटी से आग्रह करता हूं कि वह भी ऐसे उत्पाद का एडवरटाईजमेंट न करें, जिनके परिणाम पर उनको भरोसा नहीं है. प्रोडक्ट के दावे ठीक नहीं हैं,तो केवल बिक्री बढ़वाने के लिए भ्रामक एडवरटाईजमेंट न करें. इस तरह का निर्णय सभी सेलिब्रिटी करेंगे, तो समाज का भला होगा.
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »