काठमांडू। नेपाल के नुवाकोट में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया है। इसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रसुवा जाने वाले इस हेलीकॉप्टर में पांच व्यक्ति सवार थे। इस हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिक भी शामिल थे। यह घटना गत 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सामने आया है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इससे जाहिर होता है कि नेपाल में खराब प्रबंधन के कारण विमान दुर्घटनाएं बेहद आम हो गई हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
घटना आज की बताई जा रही है। यह हेलीकॉप्टर नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी इलाके में हुई। इसमें एक एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक सूत्र ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और सयाफ्रुबेन्सी के रास्ते में था जब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।