रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है। रूस ने यूक्रेन पर ताजा हमले किए हैं। जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के कई ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से जोरदार हमला किया है। यूक्रेनी सेना ने सोमवार को जानकारी दी कि ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाहों पर रूस ने मिसाइल हमला किया है. टेलीग्राम के जरिए यूक्रेनी सेना ने बताया कि रूस ने 19 ड्रोन, 2 ओनेक्स सुपरसोनिक मिसाइल और 12 कैलिबर मिसाइलों से ओडेसा पर हमला किया था। उधर, यूक्रेनी सैनिकों का कहना है कि उन्होंने ड्रोन और कैलिबर मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया है।, लेकिन ओनेक्स ने ओडेसा बंदरगाह की बुनियादी ढांचे पर हमला किया। इससे अनाज के भंडारों को नुकसान पहुंचा है। यूक्रेनी सैनिकों ने बताया कि इस हमले से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
रूस ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से समझौता कराए गए काला सागर सुरक्षित अनाज गलियारे के समझौते से हाथ खींच लिया था। इसके बाद से ही रूस यूक्रेन के उन इलाकों में मिसाइल हमले कर रहा है, जहां से यूक्रेन अनाजों का आयात करता है। यूक्रेन में दक्षिणी सैन्य कमान की प्रवक्ता नतालिया गुमेनयुक ने कहा कि रूस हमारे अनाज की जरूरतों से वाकिफ है इसलिए वह हम पर लगातार हमला कर रहा है।
यूक्रेन भी रूस को जवाब देने के लिए ड्रोन की एक आधुनिक सेना तैयार कर रहा है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को 19 महीने होने को आए हैं और अब यूक्रेन सरकार अपनी ड्रोन युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर से अधिक खर्च करने की योजना बना रही है। लड़ाई के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल कई मायनों में बेहतर साबित होता है। चाहे खुफिया जानकारी लेने के लिए हो या बम गिराने के लिए, ड्रोन किफायती हैं और सैनिकों की जान बचाने वाले साबित हुए हैं।