19 Apr 2024, 05:03:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

World Wi-Fi Day: कश्मीर घाटी के 15 स्टेशनों पर Wi-Fi सेवा शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2021 5:46PM | Updated Date: Jun 20 2021 5:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। विश्व Wi-Fi  दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर में कश्मीर घाटी के श्रीनगर सहित 15 रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक वाई-फाई सेवा आज से शुरू हो गई। रेल मंत्रालय के उपक्रम भारतीय रेलटेल निगम लिमिटेड ने यहां यह जानकारी दी। रेलटेल निगम लिमिटेड की रेलवायर के ब्रांड नाम से श्रीनगर,बारामूला, हम्रे, पट्टन, मजÞहोम, बडगाम, श्रीनगर, पम्पोर, काकापोरा, अवंतीपुरा, पंजगाम, बिजबेहरा, अनंतनाग, सादुरा, काजीगुंड और बानिहाल  में वाई-फाई सेवा शुरू हो गई। जम्मू क्षेत्र के 15 स्टेशनों - कठुआ, बुद्धि, छन अरोरियां, हीरा नगर, घग्वाल, सांबा, विजयपुर, बाड़ी ब्राह्मण, जम्मू तवी, बजालता, संगर, मनवाल, राम नगर जेएंडके, ऊधमपुर और माता वैष्णो देवी कटरा पर Wi-Fi पहले से ही उपलब्ध था।
 
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा, ‘Wi-Fi लोगों को जोड़ने और ग्रामीण और शहरी भारत के बीच डिजिटल विभाजन को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस क्षेत्र में भारतीय रेलवे, रेलटेल निगम लिमिटेड के साथ मिलकर देश के हर कोने में हाई स्पीड वाई-फाई लाने में अहम योगदान दे रही है।’’
 
उन्होंने कहा कि इस साल विश्व वाई-फाई दिवस पर श्रीनगर और कश्मीर घाटी के 14 स्टेशन दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क में से एक, का हिस्सा बन गए हैं। यह डिजिटल कनेक्टिविटी से वंचित लोगों को जोड़ने में एक मील का पत्थर साबित होगा। रेलवायर रिटेल ब्रॉडबैंड सेवा का उपयोग यात्रीगण हाई डेफिनेशन (एचडी) वीडियो स्ट्रीमिंग, फिल्में, गाने, गेम्स डाउनलोड करने के साथ ही अपना कार्यालयी कार्य ऑनलाइन निपटाने के लिए करते हैं। केवाईसी प्रमाणित वर्किंग मोबाइल कनेक्शन वाला स्मार्टफोन धारक व्यक्ति इसका उपयोग कर सकता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »