23 Apr 2024, 13:46:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कोरोना वायरस की वजह से 25 फीसद इजरायलियों की गयी नौकरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2020 11:36AM | Updated Date: Apr 2 2020 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तेल अवीव। विश्वभर में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस 'कोविड 19' के प्रसार को रोकने के लिए इजरायल सरकार की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण लगभग 25 प्रतिशत इजरायलियों की नौकरी चली गयी है। स्थानीय मीडिया ने इजरायल राष्ट्रीय रोजगार सेवा (आईएनईएस) के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। ग्लोब्स बिज़नेस के अनुसार मार्च के शुरुआत में आईएनईएस ने 843,945 नए नौकरी चाहने वालों को पंजीकृत किया है जिसे मिला कर देश में बेरोजगारों की कुल संख्या 10,04,316 हो गयी है।

यह संख्या इजरायल के कार्यशील आबादी का 24.1 प्रतिशत है।  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी की चपेट में आई अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए सरकार 80 बिलियन शेकेल (लगभग 22.5 अरब डॉलर) आवंटित करेगी। इजरायल में कोरोना वायरस के अबतक 5591 मामले सामने आ चुके है और देश में करीब 21 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने से मौत हो गयी है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने आवाजाही समेत दस से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »