नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पहली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हो रही है. शनिवार-27 जुलाई को शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीटिंग में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
इस दौरान जहां भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हाथे बांधे खड़े दिखाई दिए. बता दें कि पीएम के सामने हाथ बांधे खड़े सीएम योगी के इस वीडियो ने सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है. लोग इसे बीजेपी के अंदर जारी खटपट से जोड़कर देख रहे हैं.