20 Apr 2024, 17:52:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत में बनेंगे खास हेलिकॉप्टर, PM मोदी HAL की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सोमवार को करेंगे उद्घाटन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 4 2023 4:29PM | Updated Date: Feb 4 2023 4:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 6 फरवरी को कर्नाटक दौरे पर होंगे। इस दौरान वह कई अहम प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के साथ हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलिकॉप्टर फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो रक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी इससे पहले बेंग्लुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे। इनके अलावा वह कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एचएएल के हेलिकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। यह एक समर्पित नई ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है जिससे हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

यह हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण यूनिट है और शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन करेगी। एलयूएच स्थानीय स्तर पर बनाया जाने वाला 3-टन क्लास का सिंगल इंजन मल्टिपर्पस यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है। इनके अलावा इस फैक्ट्री में अन्य हेलिकॉप्टरों जैसे कि लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (IMRH) के उत्पादन के साथ भविष्य में LCH, LUH, सिविल ALH और IMRH की मरम्मत भी किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां उत्पादित किए जाने वाले हेलिकॉप्टरों का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।

एचएएल के इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बड़े मकसद के साथ शुरू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह यूनिट भारत को हेलीकॉप्टरों की अपनी जरूरों को पूरा करने, हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भर बनाएगी। फैक्ट्री को इंडस्ट्री 4।0 स्टैंडर्ड के साथ तैयार किया गया है, जहां अगले 20 सालों में 3-15 टन क्लास के एक हजार से ज्यादा हेलिकॉप्टरों के मैन्युफैक्चरिंग की योजना है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »