24 Apr 2024, 14:42:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जम्मू-कश्मीर: राहुल गांधी- हालात इतने अच्छे हैं तो अमित शाह यहां आएं, धमाके हो रहे हैं...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 29 2023 8:05PM | Updated Date: Jan 29 2023 8:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन के मौके पर पार्टी नेता राहुल गांधी ने रविवार (29 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में अपनी राय रखी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात अगर इतने ही अच्छे हैं तो बीजेपी के लोग यहां यात्रा क्यों नहीं कर देते हैं? उन्होंने कहा कि अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक क्यों नहीं चलते हैं? अपने जवाब में राहुल गांधी ने टारगेट किलिंग और बम धमाकों का भी जिक्र किया। 
 
'भारत जोड़ो यात्रा' राहुल गांधी की अगुवाई में ही चल रही थी। यात्रा समाप्त होने पर उन्होंने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के जरिये अपने कई अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधना जारी रखा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि बीजेपी का दावा है 370 हटने के बाद यहां सुरक्षा की स्थिति काफी सुधरी है, क्या आप सहमत है बीजेपी के इस दावे से? इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, ''नहीं, यहां पर तो टारगेटेड किलिंग्स हो रही हैं, बम बलास्ट हो रहे हैं, अगर सिक्योरिटी सिचुएशन इंप्रूव होती तो जो कॉन्वर्सेशन सिक्योरिटी वाले मेरे से कर रहे हैं वो तो होते ही नहीं। बीजेपी के लोग यात्रा क्यों नहीं कर देते? जम्मू से लाल चौक।। अगर हालात इतने ही अच्छे हैं तो अमित शाह जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं चलते हैं।। जम्मू से कश्मीर तक।''
 
विपक्षी एकता को लेकर जब राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''जो ऑपोजिशन (विपक्ष) में यूनिटी आती है वो बातचीत के बाद, कॉन्वर्सेशन के बाद, एक विजन के बाद आती है और ये कहना कि ऑपोजिशन बिखरी हुई है, ये सही नहीं है। जरूर ऑपोजिशन में डिफरेंसेज हैं, जरूर ऑपोजिशन में बातचीत होती है लेकिन ऑपोजिशन एक साथ लड़ेगी, एक साथ खड़ी होगी और विचारधारा की लड़ाई है जो एक तरफ आरएसएस-बीजेपी वाले हैं, दूसरी तरफ नॉन आरएसएस-बीजेपी वाले हैं।'' राहुल गांधी ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा समाप्त हुई, चलना खत्म हुआ, कल मेन फंक्शन है हमारा, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, बहुत कुछ समझने को मिला, लाखों लोगों से मिला, बातचीत की, मेरे पास शब्द नहीं है आपको समझाने के लिए। यात्रा का लक्ष्य भारत को एक करने का था, जोड़ने का था, जो नफरत फैलाई जा रही है, हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ हमने यात्रा की और जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सच बताऊं तो कोई उम्मीद नहीं कर रहा था कि ऐसा प्यार भरा रिस्पॉन्स मिले। हिदुस्तान की जनता की जो ताकत है वो सीधे देखने को मिली। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे हमने उठाए और जो अलग-अलग सेक्शंस पर दबाव पड़ रहा है, चाहे वो किसान हों।। मजदूर हों, बेरोजगार युवा हों, छोटे व्यापारी हों, उनकी आवाज हमें सुनने को मिली। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छा अनुभव रहा। मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और सबसे सुंदर अनुभव रहा है। मैं सबको धन्यवाद देना चाहता हूं।''
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »